Motihari: मोतिहारी. सूर्योपासना का महान पर्व छठ को ले तैयारी तेज कर दी गयी है. छठ घाटों की साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने मंगलवार को घाटों का निरीक्षण किया और उसके साफ-सफाई की जानकारी ली. मनरेगा घाट,रोइंग क्लब घाट,हनुमान गढ़ी व गायत्री नगर आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई का काम समय पर पूरा करने का निर्देश कार्य एजेंसी को दिया. सड़क के किनारे फेंके गये कचरे का उठाव भी इस दौरान करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

