Motihari: रामगढ़वा. स्थानीय सांसद डा. संजय जायसवाल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान रामगढ़वा प्रखण्ड स्थित सिंहासनी पंचायत के भेड़िहारी गांव के समीप सिकरहना नदी के तटबंध केसरे हिन्द बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को पिछले वर्ष बरसात व बाढ़ से क्षतिग्रस्त बांध को बरसात के पूर्व जिलाधिकारी से मिलकर दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया. बता दें कि भेड़िहारी स्थित केसरे हिन्द बांध बाढ़ के पानी से काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे गांव सहित आसपास के लोग काफी भयभीत है जिसकी शिकायत सांसद से की. जिसे उन्होंने निरीक्षण किया व बरसात के पूर्व मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर हरिमोहन भगत, मुखिया पति रंजीत सिंह, अश्विनी झा, प्रमोद सिंह, रवि यादव, रविन्द्र सिंह, मनोहर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है