माेतिहारी. महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रोहित राज ने गेट 2025 में 64.16 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय रैंक 1197 हासिल की है.रोहित ने यह सफलता अपनी इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष में हीं प्राप्त की है. रोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जीवन पब्लिक स्कूल मोतिहारी से पूरी की और फिर महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की. उनके पिता विश्वनाथ प्रसाद,रंजन गैस एजेंसी के कर्मचारी है और माता उर्मिला कुमारी एक सफल गृहिणी है. इस सफलता का श्रेय उन्होंने केविवि प्रशासन,अपने माता-पिता,दोनों बड़ी बहनें प्रो. अंशु प्रिया एवम मुस्कान राज, मामा,उपमहापौर डॉ. लाल बाबू प्रसाद एवम डॉ. शत्रुघ्न कुमार , मामी डॉ. इप्शिता एवम गीता देवी को दिया है. उन्होंने अपनी सफलता के लिए विशेष रूप से डॉ. विकास पारीक और असिस्टेंट प्रो. .शुभम कुमार को श्रेय दिया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है