घोड़ासहन. स्टेशन परिसर स्थित आरपीएफ कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पोस्ट प्रभारी के रूप में कार्यरत अजित कुमार को अंग वस्त्र एवं बुके देकर विदाई किया गया. उनका स्थानांतरण धनबाद मंडल में हुआ है .समारोह में उपस्थित प्रबुद्ध लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते कहा कि वे सुलझे हुए पदाधिकारी थे बिना किसी भेद भाव से अपने दायित्वों का निर्वाहन करते रहे और सहयोगात्मक भावना से काम करते रहें. इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक रामप्रवेश कुमार,राजद प्रखंड अध्यक्ष महंत विनोद कुमार दास,आकाश जायसवाल,हरिशंकर कुमार,राहुल वर्मा,आशीष कुमार,रमेश कुमार उर्फ कवि जी आदि दर्जनों प्रबुद्ध लोग शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है