मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के पटपरिया गांव में एजाजुल मोहम्मद व उसकी मां को चाकू मार घायल कर दिया गया. दोनों अपने दरवाजे पर बैठै थे. इस दौरान हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर एजाजुल ने अफजल मियां, रेहाना खातून, शैरून नेशा सहित अन्य को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है