22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पीएम के कार्यक्रम को ले 20 से अधिक सांसद, मंत्री व विधायक कर रहे जनसंपर्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को ले एनडीए गठबंधन के नेताओं का लगातार संपर्क अभियान शहर से लेकर गांव तक चल रहा है.

Motihari: मोतिहारी. अहिंसा आंदोलन की सफल प्रयोगस्थली चंपारण के मोतिहारी में 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को ले एनडीए गठबंधन के नेताओं का लगातार संपर्क अभियान शहर से लेकर गांव तक चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार विधायक के अलावा करीब 20 से अधिक मंत्री व सांसद चंपारण (मोतिहारी) के दौरा पर है. नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह कार्यक्रम की सफलता, सुरक्षा व अन्य बिंदुओं पर पैनी नजर रखकर स्वयं लोगों से संपर्क कर रहे हैं. दौरा करने वालों में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा हरि सहनी, रामनाथ ठाकुर, केदार प्रसाद सहित बीस सांसद, मंत्री शहर से लेकर गांवों तक भ्रमण के साथ कैंप कर रहे है. कार्यक्रम प्रभारी लगातार मोतिहारी व आसपास के इलाकों में भ्रमणशील है. एनडीए गठबंधन का दावा है कि पीएम चंपारण को बड़ी सौगात देंगे, क्योंकि छठी बार मोतिहारी आना उनके प्रेम को दर्शाता है. इधर पीएम के मोतिहारी प्रेम से आमलोगों में स्वत. स्फूर्त 18 जुलाई को गांधी मैदान चलने की तैयारी है. शहर से लेकर गांव तक महिलाएं भी भागीदारी बनेगी.आयोजकों का दावा है कि वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है, जहां धूप व बारिश का कोई असर लोगों पर नहीं पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub