Motihari: सिकरहना. गुरहनवा स्टेशन के समीप पश्चिमी रेलवे फाटक के सामने सवारी गाड़ी 63374 की चपेट में आने से शनिवार की सुबह एक मंदिर पुजारी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक राधे दास समीप के ही हिरापुर पोखर पर स्थित मंदिर में पुजारी का काम करता था. मंदिर में मिले दान एवं भिक्षाटन कर वह अपना पेट पालता था. मूल रूप से वह कहां का रहने वाला था इसकी जानकारी नहीं मिल पायी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इधर एक माह से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं था. इधर उधर भागा फिरता था. इधर सुबह में घटना के बाद गेट मैन द्वारा संबंधित रेल अधिकारियों को सूचना दी गई. कुंडवाचैनपुर स्टेशन अधीक्षक ने मेमो भेज कर घटना की जानकारी कुंडवाचैनपुर थाना को दी. कुंडवाचैनपुर थाना ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बता कर पाला झाड़ लिया. फिर इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दी गई. सूचना पर पहुंचे जीआरपी एवं आरपीएफ ने घटना की जांच की. आरपीएफ के एसआई ललित कुमार झा ने कुंडवाचैनपुर थाना से संपर्क किया तथा नियमों का हवाला देकर मामला कुंडवाचैनपुर थाना के अधिकार क्षेत्र का बताया. घंटों माथापच्ची के बाद अंततः कुंडवाचैनपुर थाना शाम तीन बजे के करीब मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

