Motihari: रक्सौल. स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजकीय रेल थाना रक्सौल के परिसर में बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी. रेल पुलिस उपाधीक्षक रेल अनुमंडल बेतिया राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चुनाव के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में राजकीय रेल पुलिस रक्सौल के पदाधिकारियों के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल व सशस्त्र सीमा बल के भी अधिकारी शामिल थे. इस दौरान रेल के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने वाले नगद की तस्करी, शराब की तस्करी आदि पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा की गई. रेल डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि चुनाव के महापर्व को हम सभी को मिलकर शांतिपूर्ण संपन्न कराना है. रेल परिक्षेत्र, खासकर सीमावर्ती क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरतनी है. इसके अलावे, आगामी चुनाव को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश दिए गए. मौके पर रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार, आरपीएफ निरीक्षक ए के चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

