Motihari: घोड़ासहन. प्रखंड क्षेत्र के टोनवा खेल मैदान में जय हनुमान स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित स्व. गणेश प्रसाद मेमोरियल तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. टूर्नामेंट के दूसरे मैच में दरभंगा ने वीरगंज (नेपाल) को 3.0 हरा कर फाइनल में जगह बना ली. उक्त मैच में दरभंगा की टीम ने पहले हाफ में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते खेल के आठवें मिनट में ही खिलाड़ी नायरा के द्वारा बीरगंज के खिलाफ एक गोल कर 1-0 से बढ़त बना ली. वहीं दूसरे हाफ में भी दरभंगा की टीम ने सुप्रिया व शालू प्रवीण के द्वारा दो और गोल करने के बाद वीरगंज पर 3-0 की निर्णायक बढ़त बना ली जो खेल समाप्ति तक जारी रही. इस तरह दरभंगा की टीम ने वीरगंज को 3-0 से हरा फाइनल में जगह बना ली. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से दरभंगा के खिलाड़ी नायरा, सुप्रिया व शालू प्रवीण को सीओ आनंद कुमार व झरौखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कल फाइनल मुकाबला दरभंगा व दलसिंहसराय के बीच खेला जाएगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज जयसवाल, राजस्व अधिकारी सकलदेव कुमार, दरोगा दीपक कुमार, सरपंच रमाकान्त कुशवाहा, प्रभात सिन्हा, पूर्व मुखिया रामनाथ कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार, पूर्व सरपंच अस्तानन्द प्रसाद समेत दर्जनों गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में खेलप्रेमी दर्शक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

