Motihari:मधुबन. राजमिस्त्री का काम करने मुजफ्फरपुर जा रहे एक राजमिस्त्री की मौत सड़क दुघर्टना में हो गयी.जबकि बाईक पर सवार दूसरा साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.मृतक मधुबन मलंग चौक स्थित बिन टोली निवासी स्व.जयलाल साह का 28 वर्षीय पुत्र सुरेश राम है.सोमवार को सुरेश का शव घर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया.पत्नी सीमा देवी अपने तीन मासूम बच्चे शिवानी कुमारी 7 वर्ष,युवराज कुमार 5 वर्ष व सोनम कुमारी तीन वर्ष के साथ के शव के साथ लिपटकर बदहवास हालत में पहुंच गयी.सुरेश के मां-बाप की पहले ही मृत्यु हो चुकी है.वह तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था.सभी भाई अलग-अलग रहते हैं.जानकारी सुरेश मुजफ्फरपुर में घर का काम ठीका पर लिया था.वह अपने साथी मधुबन नोनिया डीह के संजय महतो के 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के साथ बाईक से मुजफ्फरपुर जा रहा था.मेहसी फ्लाईओवर से पहले ही पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी.जिससे बाईक चला रहे सुरेश की मौत घटनास्थल पर हो गयी.वही नीतीश को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां नीतीश जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

