Motihari: चकिया. स्थानीय हरिकिशन दास राणीसती मंदिर दो दिवसीय भाद्रपद अमावस्या महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को सामूहिक मंगलपाठ से हुआ.जिसमे लाल-पीली चुनड़ी में सजी सैकड़ों महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए सामूहिक रूप से दादीजी का मंगलपाठ कर आशीर्वाद मांगा.श्री चकिया दादी परिवार के तत्वावधान में आयोजित यह महोत्सव शनिवार तक चलेगा.कार्यक्रम में मुख्य यजमान रंजीत सिंघानिया ने सपत्नीक पूजन किया.कोलकाता से पधारे सौरभ शर्मा द्वारा संगीतमय मंगलपाठ का वाचन किया गया.उन्होंने दादीजी के बाल्यकाल से लेकर सती होने तक के जीवनभाव को व्यक्त कर उपस्थित भक्तों में अध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का प्रयास किया. मंगलपाठ करने वाली महिलाओं के बीच सुहाग पिटारी व प्रसाद का भी वितरण किया गया.शुक्रवार संध्या पुष्प श्रृंगार कर दादीजी को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया.शुक्रवार संध्या जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.जिसमे विक्रम चक्रधारी और काजल सिंह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.रात्रि में दादीजी की शयन आरती की जाएगी.जिसके बाद शनिवार सुबह जात व पूजन का कार्यक्रम होगा.इस मौके पर सेवा दल के मनोज तुलस्यान,पवन तुलस्यान,नमन कानोड़िया, अभिषेक तुलस्यान, विजय लोहिया,शीतल सिंघानिया,शानू ज्योति, संस्कार सरावगी, अनूप मोदी, शंभू तुलस्यान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

