Motihari: केसरिया. थाना क्षेत्र के गोंछी गांव में शुक्रवार को एक 25 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर देने का मामला उजागर हुआ है. मृतका गोंछी वार्ड संख्या नौ निवासी अरविंद गिरि की पत्नी प्रिया देवी थीं. मृतका का शव घर के आंगन से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मृतका के ससुर प्रेमचंद गिरी और सास हेवंती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की मां रामपुर खजुरिया निवासी निर्मला कुंवर ने थाना में आवेदन देकर बेटी की हत्या का आरोप उसके पति, ननद, सास, ससुर सहित सात लोगों पर लगाया है. बताया गया कि प्रिया देवी की शादी वर्ष 2018 में हुई थी. वह दो पुत्री और एक पुत्र की मां थी. मृतका के पति बाहर रहते हैं और वर्ष 2021 से डुमरियाघाट थाना में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी चल रहा था. ग्रामीणों के अनुसार घटना के पूर्व जेवर और मुकदमे के सुलह को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह दर्दनाक वारदात हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

