गोविंदगंज. नवादा पंचायत के रूइहट्टा टोला में ससुरालियों ने गुरुवार की देर रात एक विवाहिता की हत्या कर दी, जिसकी सूचना पर गुरुवार की अहले सुबह पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित पति जीउत मुखिया व ससुर को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना को लेकर कोटवा थाना क्षेत्र के जागीर कररिया गांव का मृतका का भाई गुड्डू कुमार ने ससुर, पति व देवर पर अपने बहन लालसा देवी (20) का गला दबाकर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया है कि बहन लालसा की शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व रूईहट्टा गांव के जीउत मुखिया के साथ हुई थी.शादी के कुछ दिन बाद से ही आरोपी पति आए दिन बहन के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था. विरोध करने पर हत्या कर देने की धमकी देता था,जहां गुरुवार की देर रात ससुरालियों ने एक साथ मिलकर विवाहिता का तकिया से गला दबाकर हत्या कर दिया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने इसकी पुष्टि करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है