पताही . थाना क्षेत्र के चकितवल गांव से पुलिस ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या के प्रयास का आरोपी पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपी दिनेश बैठा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि शनिवार की रात दिनेश ने शराब की नशे में घर आकर पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की. मां को मार खाता देख पुत्र साजन कुमार ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने पहुंच नशे की हालत में दिनेश को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. साजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे दिनेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

