Motihri: रक्सौल. भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों का एक सम्मेलन रविवार को हरैया स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में हुआ. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री अजय पटेल ने किया. कार्यक्रम में पार्टी के तरफ से शामिल बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण मंत्री जनक चमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उसको आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाने का काम करना है. पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से नए सदस्यों को जोड़ने की बात कहीं. वहीं सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर ही निर्भर करती है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक पार्टी की विचारधारा और सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है, तो यह हमारी कार्यशैली, बैठकें, सम्मेलन और नीतियों सहित परस्पर संवाद की ही देन है. जबकि विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि बूथ एवं शक्ति केन्द्र स्तर पर मजबूती से कार्यक्रमों को आयोजित किया जाये. मौके पर भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष निटेल पटेल, मंटू गुप्ता, रिंकू पाण्डेय, मुक्ति नरायण साह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति राज गुप्ता, सीमा गुप्ता, रवि गुप्ता, समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है