Motihari: हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के गायघाट पंचायत के बड़ा हरपुर गांव वार्ड नंबर 7 में बुधवार की दोपहर में हुए अग्निकांड में दो लोगों का घर जल का राख हो गया. जिसमें अग्नि पीड़ित मिरासन मियां एवं गोबरी मियां शामिल हैं. स्थानीय मुखिया बबिता कुमारी ने बताया कि यह दोनों लोग बीपीएल में आते हैं ,लेकिन उनके घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, कुछ नगद सहित लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. वहीं अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ितों के खाते में साढ़े बारह हजार की दर से दोनों पीड़ितों को अनुदान राशि दी जाएगी. तत्काल उन लोगों के लिए प्लास्टिक का तिरपाल मुहैया कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

