Motihari: मोतिहारी. जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन द्वारा नगर के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह आयोजित की गयी. अध्यक्षता राय सुंदर देव शर्मा ने की. कहा कि जेपी के नेतृत्व में हुआ छात्र आंदोलन देश के युवाओं में नई शक्ति एवं ऊर्जा का संचार किया. जेपी सेनानी अरुण कुमार ने व्यवस्था परिवर्तन की बातें कही. अखिलेश सि.ह ने जेपी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने जेपी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर अशोक विजई, शिवचंद्र झा, भरत गुप्ता, इंद्रासन गिरी, योगेंद्र गिरी, कुमार शिवशंकर, सुरेन्द्र पाण्डेय, राम विनय सिंह, अब्दुल्ला अंसारी, विजय कुमार जायसवाल, प्रकाश मिश्रा, सत्यदेव प्रसाद, संगीता चौधरी, रवीन्द्रनाथ दुबे, सुभाष तिवारी, इंद्रासन गिरी एवं अन्य कई सेनानी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

