मोतिहारी . पिपराकोठी थाने के जीवधारा से शराब तस्कर रंजीत गुप्ता पकड़ा गया. उसपर दस हजार रूपये का इनाम घोषित था. गुरूवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसपर पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर व गया जिले के विभिन्न थानो में एक दर्जन से अधिक शराब तस्करी का मामला दर्ज है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रंजीत जीवधारा का रहने वाला है. रंजीत की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. फरारी की स्थिति में न्यायालय के आदेश पर उसके घर कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि रंजीत पर शराब तस्करी के अलावा हत्या, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आपराधिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. कहा कि पिपराकोठी थाना में कांड संख्या 212-19 (सड़क दुर्घटना,),15-2004 (मारपीट), 77-2000 (हत्या), 90-2010 (सरकारी कार्य में बाधा), 234-21 (उत्पाद अधिनियम),मुफस्सिल थाना कांड संख्या 309-18 (सड़क दुर्घटना), 74-2017 (उत्पाद अधिनियम), नगर थाना कांड संख्या 750-21( चुनाव संबंधी अधिनियम), गया रामपुर थाना कांड संख्या 234-21( उत्पाद अधिनियम ), औरंगाबाद अम्बा थाना कांड संख्या 149-21 (उत्पाद अधिनियम), मुजफ्फरपुर मोतीपुर थाना कांड संख्या 187-21 (उत्पाद अधिनियम), केसरिया थाना कांड संख्या 119-24 ( उत्पाद अधिनियम) तथा पकड़ीदयाल थाना कांड संख्या 215-2004 (एनडीपीएस एक्ट) दर्ज है. केसरिया व पकड़ीदयाल में दर्ज मामलों में वह वांछित था. छापेमारी में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, पिपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी मनीष कुमार, जमादार परमानंद ठाकुर, सिपाही कुमार चिरंजीवी सहित डीआईयू की टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है