Motihari: संग्रामपुर. स्थानीय पुलिस का शराब को लेकर कोइरगंवा विन्दटोली चंवर में करीब आठ घंटा चला सर्च अभियान. इस दौरान 738 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया. साथ ही करीब चार हजार लीटर शराब बनाने वाले घोल को विनिष्ट किया गया . थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कोइरगंवा विन्दटोली चवर में सुबह पांच बजे से दिन के दो बजे तक छापेमारी चला. शराब बनाने वाले आठ भट्टी को ध्वस्त करते हुए दो दर्जन से अधिक ड्रम को तोड़ कर व शराब बनाने वाले सामग्री को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं चंवर में आवागमन का मुख्य साधन चार नाव को काट व तोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया. पुलिस टीम को देखते ही कारोबारी भाग निकले.पुलिस द्वारा चार कारोबारियों को चिन्हित किया गया है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार हेतु छापेमारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है