Motihari: गोविंदगंज. विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था को ले गोविंदगंज व मलाही थाना क्षेत्र के लगभग 121 अनुज्ञप्तिधारियों ने अपना शस्त्र थाना में जमा करा दिया गया है, वहीं वरीय पदाधिकारियों के आदेश के मुताबिक दो दर्जन अनुज्ञप्ति धारकों की सुरक्षा के मद्देनजर शस्त्र छोड़ दिया गया है,विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था को ले वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थाना द्वारा सभी अनुज्ञप्ति धारियों को अपना शस्त्र थाना में जमा कराने का निर्देश दिया गया था,जिसके आलोक में मलाही थाना में सोमवार तक 56 व गोविंदगंज में 65 यानि कुल 121 अनुज्ञप्ति धारियों ने अपना शस्त्र थाना में जमा करा दिया है, सुरक्षा के मद्देनजर कुल 24 अनुज्ञप्ति धारियों का शस्त्र थाना में नहीं जमा कराया है,जिनमें पेट्रोल पंप संचालक,सीएसपी संचालक,विधानसभा उम्मीदवार सहित जिन लोगों पर पूर्व में जानलेवा हमला हुआ है,साथ ही ससमय शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वाले मलाही थाना क्षेत्र के चटिया गांव के राजकिशोर ठाकुर व चटिया टोला बड़हरवा गांव के चंद्रदेव प्रसाद के शस्त्र के रद्दीकरण के लिए जिला पुलिस कप्तान को थाना द्वारा पत्र भेज दिया गया है,इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष करण सिंह ने की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

