Motihari: गोविंदगंज. मलाही थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव में जन्माष्टमी पूजा के छठे दिन धूमधाम से श्री कृष्ण छठीयार का आयोजन किया गया. पूजा के प्रारंभ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा की शुभ्रा त्रिपाठी के नेतृत्व मे भारी संख्या में भक्तों की उपस्थिति में पालकी यात्रा निकाली गयी. चिंतामनपुर से गाजे बाजे के साथ निकली पालकी यात्रा सिरनी बाजार,नगदहा सहित कई गांव का भ्रमण करते हुए पुनः पूजास्थल पहुंची. यात्रा में गणेश, राधा, श्रीकृष्ण भगवान के भेष में भक्त अपने अपने करतब दिखा रहे थे, जिसको देखने के लिए सड़कों व गलियों में लोगों की भीड़ लगी हुई थी. पूजा के उपरांत हरि भोग लगाकर महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ किया. यात्रा में भारी संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे सहित अन्य भक्त शामिल थे. वही पूजा को सफल बनाने में प्रभात मणि त्रिपाठी, प्रमोद पासवान, शंभू गिरी, रजनीश गोस्वामी, प्रकाध राउत, रंगीला राम, दुलारधन साह सहित अन्य कई बुद्धिजीवी व ग्रामीण जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

