Motihari : चकिया (पूचं) .थाना क्षेत्र के शीतलपुर पेट्रोल पंप के पास से रविवार को गल्ला व्यवसायी नीरज कुमार (20) का अपहरण कर लिया गया. वह कल्याणपुर के बृंदावन परसौनी टोल के अशरफी साह का पुत्र है. चकिया में उसका गल्ला का व्यवसाय है. अपहरण का आरोप मुजफ्फरपुर के देवरिया चिउंटाहा के शुभम कुमार पर लगा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर शुभम को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. बताया जाता है कि शुभम का ननिहाल नीरज के गांव में है. वहां वह हमेशा आया-जाया करता था. नीरज से उसकी पहचान हो गयी. इसका फायदा उठा नीरज ने शुभम का मोबाइल लेकर उसे हैक कर दिया. मोबाइल हैक के बाद उसे खाते में दो-तीन जगहों से पैसा मंगवाया. नीरज के खाते में पैसा तो आया, लेकिन स्वत: सारा पैसा दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गया. जिन लोगों का पैसा नीरज के खाते में आया था, उन लोगों का पैसा वापस करने का दबाव नीरज पर बनाया. उसने पड़ताल के बाद शुभम से बात की. कहा कि सारा पैसा वापस करो, इसमें तुम्हारी ही चाल है. रविवार दोपहर बारह बजे के आसपास शुभम बाइक से नीरज की दुकान पर पहुंचा. पैसा वापस करने की बात कह बाइक पर बैठा अपने साथ ले गया. नीरज के परिजनों का आरोप है कि शुभम ने उसकी पत्नी के पास फोन कर फिरौती की डिमांड की है. फिरौती की राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. नीरज के अपहरण की घटना के बाद उसे घर में कोहराम मचा हुआ है. घटना को लेकर परिजनों ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है. पुलिस शुभम के नाना, मामा व मां को भी पूछताछ के लिए थाना लायी. उसके बाद शुभम को गिरफ्तार कर लिया. चकिया डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि शुभम से गहन पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द व्यवसायी को सकुशल मुक्त करा लिया जायेगा. साइबर फ्रॉड गिरोह के लिए काम करता है शुभम पुलिस का कहना है कि शुभम साइबर फ्रॉड गिरोह का बदमाश है. उसके द्वारा फ्रॉड का पैसा नीरज के खाते में मंगाया गया था, जो स्वतः दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो गया. डीएसपी ने बताया कि साइबर थाने से भी इसमें मदद ली जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

