Motihari: तुरकौलिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को तुरकौलिया थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष उमाशंकर पासवान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वही एसपी ने कवलपुर चौक स्थित सीएसपी संचालक से लूट मामले में गठित एसआईटी टीम की प्रसंशा की. कहा कि इतना कम समय मे पुलिस पदाधिकारियों ने दिन रात एक कर घटना के तीन दिन बाद ही अपराधियों को पकड़ लिया. साथ ही अपराधियों के पास से बाइक और हथियार भी बरामद किया. यह काबिले तारीफ है. वही एसपी ने कहा कि निमुइया गांव में 19 अगस्त की रात महिला की गोली मार कर हत्या मामले में भी बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा. वही बताया कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर करमवा का स्प्रिट माफिया जेल में बन्द है. पुलिस उस पर सीसीए 12 का प्रस्ताव के लिए जुटी हुई है. चुनाव का भी समय नजदीक आ रहा है. इसको देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी शराब कारोबारी जेल से छूट कर आये है. उनके गतिविधियों पर नजर रखे. साथ ही फरार अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे. मौके पर एसआई मनीष कुमार, एएसआई बिश्वजीत कुमार के साथ अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

