Motihari: मोतिहारी. मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुरहा गांव में बदमाशों ने किसान बद्री महतो के घर में घुस आभूषण की चोरी कर ली. घटना को लेकर उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि सपरिवार खाना खाकर सो गये. इस दौरान बदमाशों ने घर में घुस पेटी का ताला तोड़ 1.80 लाख के आभूषण की चोरी कर ली. सुबह में नींद खुली तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा था. उसने डायल 112 पर घटना की सूचना दी. पुलिस ने पहुंच मामले की छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके घर से तीन पीस सोना का नथिया, दो पीस टीका, तीन पीस मंगल सूत्र, सोने का लॉकेट, तीन पीस सोने का चेन,, 13 पीस सोने का टाप्स, चांदी का पायल, हरशंकर, सिक्का व अन्य आभूषण शामिल है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

