21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: जीवधारा वासिंग पीट सितंबर माह में होगा चालू, रेललाइन बिछाने का काम तेज

मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेल खंड के जीवधारा रेलवे स्टेशन पर 49 करोड़ की लागत से वाशिंग पीट का निर्माण अंतिम चरण में है.

Motihari: मोतिहारी. मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेल खंड के जीवधारा रेलवे स्टेशन पर 49 करोड़ की लागत से वाशिंग पीट का निर्माण अंतिम चरण में है. माह सितंबर में वासिंग पीट चालू हो जायेगा. इसको लेकर रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग दिन रात काम में लगा है. फिलहाल वासिंग पीट के निर्माण में रेल लाइन बिछाने को ले ग्राउटिंग का काम चल रहा है. इंजीनियरिंग सेल के अधिकारी ने बताया कि अगस्त माह के भीतर वासिंग पीट के एक लाइन को तैयार कर लिया जायेगा. वासिंग पीट 15 सितंबर से चालू कर दी जायेंगी. इसके साथ ही ट्रेनों की धुलाई का काम भी जीवधारा में आरंभ हो जायेगा. इससे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से खुलने वाली दिल्ली व अन्य जगहों की ट्रेन की साफ-सफाई व धुलाई का काम जीवधारा में होगा. अबतक वासिंग पीट के अभाव में बापूधाम मोतिहारी से चलने वाली ट्रेनें धुलाई के लिए मुजफ्फरपुर जाती है. इससे रेलवे को भी नुकसान उठाना पड़ता था. अब जीवधारा वासिंग पीट चालू होने से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेन के खुलने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. वही जीवधारा में ट्रेनों का ठहराव बढ़ जायेगा. इससे यहां से लंबी दूरी की ट्रेनों के खुलने से जिले के लोग को आवागमन में सुविधा बढ़ जायेगी.

तीन लाइन बिछाने की है योजना

जीवधारा वासिंग पीट में रेल के तीन लाइन बिछाने की योजना है. इनमें एक लाइन को बिछाने के साथ ही वासिंग पीट को चालू कर दिया जायेगा. इसके साथ ही दो अन्य रेल लाइन भी बिछायी जायेगी. तीन रेल लाइन बिछने के बाद एक साथ तीन गाड़ियों का धुलाई का काम हो सकेगा.

मोतिहारी से खुलने वाली ट्रेन

बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के बीच चलने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावे बापूधाम मोतिहारी – पाटलिपुत्र इंटरसीटी एक्सप्रेस चल रही है. वही वासिंग पीट के अभाव में मंडूआडीह सहित कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करना पड़ा, जो बापूधाम मोतिहारी से शुरू हुई और बाद में मुजफ्फरपुर से खुलने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel