Motihari : सुगौली . थाना क्षेत्र के सुकुलपाकड पंचायत अंतर्गत चिलझपटी के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-527 डी) पर मंगलवार को बाढ़ में अनदेखी को लेकर जमकर बवाल काटा. इस दौरान ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया. इससे एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक जाम लगाया. दरअसल, सिकरहना नदी में बाढ़ का पानी घर में घुस गया है. इससे प्रखंड और जिला मुख्यालय आने-जाने वाले सड़क पर बाढ़ का पानी फैल जाने से आवागमन बाधित हो गया है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया. ग्रामीण महिलाओं ने चार पहिया वाहनों सहित बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही सुगौली थाना पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही भरोसा दिलाया कि जल्द ही नाव की व्यवस्था करा दी जाएंगी. महिलाओं का कहना था कि जब तक प्रशासन उनके लिए नाव की व्यवस्था और आवश्यक सुविधाएं नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय लोगों की आवाजाही मुश्किल हो जाती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. ग्रामीणों ने जल्द समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अनदेखी की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

