Motihari: पकड़ीदयाल. कार्यालयों तथा क्षेत्र में किसी प्रकार की अनियमितता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.आमजनों के सुविधाओं का प्रबंध होगा. आसन्न विधानसभा चुनाव तैयारी पर फोकस रहेगा. उक्त बातें नवपदस्थापित एसडीओ कृतिका मिश्रा ने पदभार ग्रहण के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी करना उनकी प्राथमिकता होगी. अनंत चतुर्दशी मेला के मौके पर अनुमंडल के पताही प्रखंड स्थित देवापुर बेलवा संगम घाट से अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर के लिये कांवरिया यात्रा का प्रबंधन सुचारू रूप से होगा.कांवरियों की सुविधाओं का उत्तम प्रबंध होगा.अनुमंडल कार्यालय के दैनिक कार्यो पर फोकस रहेगा.इससे पहले वे प्रभारी एसडीओ शिवानी शुभम से विधिवत रूप कार्यभार ली.बता दे कि बीते दिनों तत्कालीन एसडीओ अविनाश कुमार के स्थानान्तरण के बाद चकिया एसडीओ शिवानी शुभम पकड़ीदयाल एसडीओ का कार्यभार संभाल रही थी.कृतिका मिश्रा भा.प्र.से. की अधिकारी है.पकड़ीदयाल में प्रशिक्षण के बाद एसडीओ के रूप में उनकी पहली पदस्थापना है.उन्होंने कहा कि शॉर्ट कार्यकाल में पकड़ीदयाल की बेहतरी तथा आमजनों की हितों की रक्षा के लिये कार्य करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

