मोतिहारी.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के द्वारा महिला कॉलेज में मैन्युअल सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थापना की गयी .वेंडिंग मशीन के साथ-साथ 500 पैड भी दिया गया. ये वेंडिंग मशीन क्लब के अध्यक्ष लायन चन्दन कुमार द्वारा डोनेशन कर कॉलेज के परिसर में स्थापित करने के लिए भेंट की गयी. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य प्रभारी डॉ नीतू ने कहा कि यह क्लब का बहुत ही सार्थक प्रयास है और मुझे आशा है की क्लब और कॉलेज मिलकर आगे भी नारी सशक्तिकरण के लिए काम करते रहेंगे. क्लब के अध्यक्ष लायन चन्दन कुमार ने आज के वक्त में सेनेटरी नैपकिन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. क्लब के सचिव पवन पुनीत चौधरी ने इस अवसर पर सभी को इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया . इस अवसर पर क्लब के तरफ़ से लायन अमित सेन , प्रथम उपाध्यक्ष लायन अशोक जैसवाल , लायन अमित सेन, लायन सोनल सरस्वती, लायन मनीष झा , लायन सुधीर गुप्ता और कॉलेज से बहुत सारी छात्राएं आदि उपस्थित थी . ये जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी लायन लोकेश गुप्ता ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

