Motihari: मोतिहारी.सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के सभी 531 प्रखंड में प्राथमिक सब्जी उत्पाद सहकारी समिति का गठन होगा और आधार भूत संचरना का निर्माण कराया जायेगा. राज्य में धान, गेहूं, दलहन सहित सब्जी उत्पादक किसानों को सही दाम दिलाना पहली प्राथमिकता है. वें गुरुवार को जिला परिसदन में प्रेसवार्त्ता को संबोधित कर रहे थे. गेहूं के दाम में इस साल 150 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. बिहार के सभी पैक्स, व्यापार मंडल को सशक्त बनाया जा रहा है. समितियों में भंडारण के लिए गोदाम निर्माण, कृषि यांत्रिकरण की व्यवस्था की गयी है. आगे जन औषधी, उर्वरक लाइसेंस, सीएसपी आदि से लैस किया जायेगा. इस दौरान मंत्री ने कंप्यूटर का बटन दबाकर पूर्वी चम्पारण जिला अन्तर्गत हरसिद्धी, फेनहारा, मधुबन, तेतरिया, कल्याणपुर, आदापुर, रामगढ़वा, चकिया, बनकटवा एवं घोड़ासहन पीभीसीएस में आधारभूत संरचना निर्माण का शिलान्यास किया. कहा कि इसके पूर्व अरेराज व संग्रामपुर पीभीसीएस दो प्रखंडों में आधार भूत संरचना निर्माण को स्वीकृति मिली थी, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है.
दूसरे फेज में दस नये पीभीसीएस में निर्माण को मंजूरी
दूसरे फेज में दस नये पीभीसीएस में निर्माण को मंजूरी दी गयी है. कहा कि प्रति प्रखंड आधार भूत संचरना के निर्माण पर करीब एक करोड़ 14 लाख रुपये खर्च होगी. जिसमें 10 एमटी का कोल्ड स्टोरेज, 20 एमटी का गोदाम, मार्केट यार्ड, ग्रेडिंग, सौर्टिंग, क्लिनिंग एवं पैकिंग का प्लेटफार्म, गार्ड रूम, मशीन रूम, शेड, वाहन पार्किंग आदि की निर्माण किया जायेगा. मौके पर गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान, पूर्व मंत्री सह विधायक राणा रंधीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, तिरहुत वेजफेड अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला, जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रिंस अनुपम, पैक्स अध्यक्ष दिग्विजय नरायण सिंह सहित सभी पीभीसीएस के अध्यक्षगण उपस्थित रहे.
उपाध्यक्ष ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
दी मोतिहारी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंप जिले के किसानों को केंद्रीय सहकारिता बैंक के माध्यम से पशुपालन व मत्स्य पालन के लिए ऋण मुहैया कराने की मांग की. कहा कि इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी, वही बैंक आर्थिक रूप से सबल होगा. इसके साथ ही सभी समितियों को पीडीएस से लैस करने का भी अनुरोध किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है