Motihari: मोतिहारी. 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को ले बुधवार को मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में हुआ. एडीएम शैलेंद्र भारती व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने कई अहम जानकारियां मास्टर ट्रेनरों को दी. मॉक पोल, पीठासीन ऐप ,मॉक पोल के दौरान प्रतिस्थापन, पहले मतदाता के मतदान करने के पूर्व शून्य जांच, मतदान प्रारंभ सूचना,वीटीआर, मतदान के दौरान प्रतिस्थापन, वेव कास्टिंग ,डायरी एवं विजिट शीट, मतदान समापन एवं अंतिम मिलन कार्यक्रम ,सीलिंग एवं पावर पैक के प्रतिस्थापन की जानकारी दी. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी, डीआई ओ रविकेश कुमार,आईटी मैनेजर अरविंद कुमार ने अपने-अपने विचार रखे और तकनीकी पहलूओं से अवगत कराया. इस अवसर पर वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद ,रमेश कुमार ,कमलेश कुमार सिंह,प्रणव कुमार,उज्जवल नाथ तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा, रामेश्वर राम ,रानी कुमारी, अंजना कुमारी इत्यादि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

