Motihari: मोतिहारी. इंडिया पोस्ट पेंमेंटस बैंक ने अपना आठवां स्थापना दिवस प्रधान शाखा डाकघर में हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए चंपारण डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार आदित्य, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक रत्नेश कुमार, डाकपाल विजय प्रसाद डाक निरीक्षक कमलेश कल्याण, कमलेश कुमार साह, आशीष कुमार व संतोष उमराव ने संयुक्त रूप से किया. डाक अधीक्षक ने कहा कि इडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक मोतिहारी शाखा ने खाता खोलने में अव्वल रहा तथा प्रत्यक्ष लाभ में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कहा कि पोस्ट पेमेंटस बैंक जनता को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. शाखा प्रबंधक रत्नेश कुमार व सहायक शाखा प्रबंधक मृगेन्द्र कुमार यादव ने ग्रामीण व शहरी ग्राहकों को दी जा रही बैंकिंग सेवाओं का वित्तीय सशक्तिकरण में अपने योगदान पर प्रकाश डाला. मौके पर एसबीाआई लाइफ इंश्योरेंस के शाश्वत कुमार, पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस के आनंद कुमार, राजा बाबा, सुमन कुमार, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

