Motihari: रामगढ़वा . कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दशहरा के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. रामगढ़वा के हनुमान मंदिर, शंकर मंदिर, रामजानकी मंदिर व रेलवे स्टेशन के समीप पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन जुलूस बैण्ड बाजा, हाथी, घोड़ा व ऊंटों से सुसज्जित होकर पूजा पंडालों से निकाली गयी मौलेशरी चौक, काली मंदिर चौक, थाना चौक, हनुमान मंदिर चौक, गोला रोड, मलाही टोला के रास्ते से होते हुए नवकठवा स्थित तिलावे नदी के तटपर पहुंचा, जहां पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान माता के जय जयकार से माहौल भक्तिमय बन गया. विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बीडीओ राकेश कुमार सिंह, सीओ राजा कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह, अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि विशाल कुमार, पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद, मुखिया देवानंद शर्मा, अरुण कुमार, सरपंच मुन्ना कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग तत्परता से लगे हुए थे. वही विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

