22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सामान्य प्रेक्षक ने लिया चुनाव तैयारी कार्य का जायजा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उच्च विद्यालय केसरिया स्थित डिस्पैच सेंटर पर इवीएम से मॉक पोल कराया गया.

Motihari: केसरिया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उच्च विद्यालय केसरिया स्थित डिस्पैच सेंटर पर इवीएम से मॉक पोल कराया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों एवं उनके चुनाव अभिकर्ताओं की उपस्थिति में कुल 18 ईवीएम मशीनों का चयन किया गया. प्रत्येक ईवीएम से 1000 मॉक पोल कराकर परिणामों की जांच की गई, जिसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी खामी नहीं पाई गयी. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक पीबी. नूह एवं आरओ सह डीडीसी प्रदीप कुमार ने तमाम तरह की गतिविधियों की जानकारी ली. स्ट्रांग रूम व डिस्पैच सेंटर का भी जायजा लिया और चल रही चुनावी तैयारियों पर संतोष जताया. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह केसरिया बीडीओ कुमुद कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. एसएसटी चेकपोस्ट का किया निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक पी. बी. नूह एवं आरओ सह डीडीसी प्रदीप कुमार ने राजपुर कोठी चौक स्थित एसएसटी चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया और यहां तैनात केसरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, दंडाधिकारी विनीत नीरव, तौसीफ हैदर व अन्य पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये. साथ ही चुनावी अवधि में इस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया. यह चेकपोस्ट केसरिया, चकिया, कोटवा और साहेबगंज जाने वाले प्रमुख मार्ग पर स्थित है,. बताया कि सीमावर्ती साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होना है, इसलिए प्रशासन की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel