Motihari : मधुबन. व्यापार मंडल अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव गहमागहमी पूर्वक सम्पन्न हो गया.मतदान सुबह 8 बजे शाम 4.30 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ.जिसके बाद मतगणना की पूरी हुई.बीडीओ सह आरओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये मतगणना में गीता देवी को 8 मत व अभिषेक कुमार सिंह को 6 मत प्राप्त हुआ.गीता देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिये 2 मतो से विजई घोषित की गयी.वही कार्यकारिणी के लिये रामबालक प्रसाद कुशवाहा, ब्रजकिशोर प्रसाद, रवि भूषण प्रसाद, अनिता देवी व रामएकवाल सहनी निर्वाचित हुए.विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया.मतगणना के दौरान पकड़ीदयाल एसडीओ मंगला कुमारी, डीएसपी कुमार चंदन, थानाध्यक्ष संजीव मौआर,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद,अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,एसआई दिनेश कुमार सिंह, गिरींद्र कुमार सिंह,नीती शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, अविनाश चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

