Motihari: चकिया. स्थानीय संकटमोचन हनुमान मंदिर में आयोजित मध्य देशीय वैश्य समाज के कुल देवता बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की आठवीं जयंती समारोह शुक्रवार वीर नेवतन से शुरू हुआ. पहले दिन अनुमंडल सहित विभिन्न जगहों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ सभी ग्राम देवताओं को न्यौता दिया. जुलूस की शक्ल मे श्रद्धालु महिला व पुरुष स्थानीय ब्रह्म बाबा स्थान, माई स्थान, बौधी मंदिर आदि में जाकर परंपरागत तरीके से नेवतन किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे नगर का भ्रमण किया और जमकर जयकारे लगाए. समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद आने वाले पहले शनिवार को पूरे देश में कानू समाज सहित सभी मानने वालों द्वारा बाबा गणिनाथ का पूजन किया जाता है. नेवतन के पश्चात देर रात्रि से पूजन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, जिसमे शिवहर जिले के तरियानी बासतपुर निवासी भगत दीनानाथ प्रसाद द्वारा विधिवत देवता पूजन कराया जाएगा. रविवार अरक के साथ समारोह का समापन होगा. मौके पर बाबा गणिनाथ सेवा संस्थान के सचिव ओमप्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र प्रसाद, राजेश शर्मा, कविन्द्र यादव, रवि जी, राजन कुमार, डॉ बच्चा प्रसाद, सुकेश प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, प्रदीप गुप्ता, नरेश कुमार मधेशिया, रामदेव प्रसाद , रामप्रवेश यादव, लालदेव प्रसाद सहित काफी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

