Motihari: डुमरियाघाट. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के बॉडर डुमरियाघाट स्थित गंडक नदी में इस वर्ष आस्था की डुबकी नहीं लगेगी. घाट पर असुरक्षा को देख प्रशासन ने आदेश जारी कर इसपर रोक लगा दिया है. वही गंगा स्नान के दिन लोगों को खतरे की जानकारी देने के लिए यहां पुलिस तैनाती की जायेगी. कारण नदी में पानी का बहाव ज्यादा तेज होने व स्नान के लिए घाट सुरक्षित नहीं होना बताया जारहा है. घाट पर प्रशासन द्वारा बैनर लगा लोगों को इसकी जानकारी भी दी जाएगी. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु डुमरियाघाट स्थित गंडक नदी (पौराणिक नाम नारायणी) में गंगा स्नान कर आस्था की डुबकी लगाते है. जिसमें जिले के पिपराकोठी, कोटवा, कल्याणपुर, संग्रामपुर, मोतिहारी समेत मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज व सीमावर्ती जिले गोपालगंज आदि जगहों से लोग पहुंचे है. वही पडोशी देश नेपाल से भी हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस वर्ष स्नान नहीं होने से उन्हें निराशा हाथ लगेगा. केसरिया सीओ पूनम मिश्रा ने कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने एवं घाट सुरक्षित नहीं होने के कारण गंगा स्नान पर रोक लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

