Motihari: चकिया. स्थानीय पुलिस ने चोरी की गाड़ियों की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बुधवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नगर परिषद वार्ड 16 निवासी अमर कुमार के रूप में हुई है.पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है. उसकी निशानदेही पर शहर के आंबेडकर नगर से एक और चोरी की बाइक लावारिश हालत में बरामद की गई है .पुलिस के अनुसार, यह गिरोह चोरी की गाड़ियों पर दूसरी गाड़ी का नंबर प्लेट लगाता था. जो वैध स्वामी के पास होती थी. इसके साथ ही चेसिस नंबर पंच कर और ओरिजिनल जैसा दिखने वाला फर्जी स्मार्ट रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाकर गाड़ी बेची जाती थी.यह सब इतनी सफाई से किया जाता था कि पकड़ में न आए. पुलिस द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि जांच जारी है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.जनता से अपील की गई है कि गाड़ी खरीदते समय दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच करें और किसी झांसे में न आएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

