Motihari: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिला में गणेश उत्सव पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. इस बार यह त्योहार वोकल फॉर लोकल की थीम पर मनाया जा रहा है. यह उत्सव दिनों तक मनाया जा रहा है. शहर में आयोजित पूजा पंडालों में मूर्ति निर्माण से लेकर डेकोरेशन में सभी वोकल फॉर लोकल थीम की झलक दिखायी पड़ रही है. शहर में इस बार तीन जगहों पर गणेश उत्सव का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसमें सोनारपट्टी स्थित मुखिया जी के मार्केट में भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस पंडाल में गणेश भगवान लालबाग के राजा के स्वरूप में दिखायी दे रहे है. आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हमलोग स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर के उत्पाद को अधिक बढ़ावा दिया गया है. यह आयोजन सात दिनों तक चलेगा. वहीं गुदरी बाजार चौक स्थित द्वारदेवी मंदिर में पिछले 1996 से लेकर अभी तक पूजा होते आ रहा है. समिति के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि इस पूजा में वोकल फॉर लोकल का स्थान दिया गया. बताया कि पंडाल का स्वरूप कोलकता के नेहाटी मंदिर का स्वरूप दिया गया है. इस मंडप में गणपति के साथ रिद्धि-सिद्धि तथा शुभ-लाभ, शंकर-पार्वती सभी विराजमान है. वहीं पंचमंदिर चौक पर पिछले 29 वर्षों से गणेश उत्सव का आयोजन होता आ रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मूर्ति की भव्यता श्रद्धालू भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पूजा के अंतिम दिन भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

