Motihari: केसरिया. प्रखंड क्षेत्र ताजपुर पटखौलिया स्थित बोरिंग बजार पर बुधवार को कलशयात्रा के साथ ही छह दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हो गया. कलश यात्रा में 351 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. सतरघाट स्थित गंडक नदी में जल भरकर पूरे बाजार व गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा. कई स्वयंसेवक कलश यात्री के लिए लोगो द्वारा नींबू, पानी, लस्सी आदि की व्यवस्था की गई थी. कलश यात्रा के दौरान गणपति बप्पा मोरया के नारे से आसपास का माहौल गुंजायमान रहा. गणपति पूजा समिति के निपु सिंह ने बताया कि गणेश महोत्सव का आगामी एक सितंबर को समापन होगा. वही आकर्षक प्रतिमा व भव्य तोरण द्वार बनाया गया है. कलश यात्रा में पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी, ऋषि साह, अजीत साह, सुजीत साह, सुभाष महतो, पंकज कुमार,आकाश कुमार,राजन पासवान,नंदन कुमार, मणिकांत गुप्ता,गोपाल प्रसाद साह, समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

