Motihari: मोतिहारी/चकिया . थाना क्षेत्र के बलोचक जाने वाले रास्ते में तेज रफ्तार बाइक ने चार बच्चों को ठोकर मार दी, उसके बाद बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चारों बच्चों के साथ बाइक सवार युवक भी घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी बाइक सवार सहित सभी बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया, जहां एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दुसरे की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. मृत बच्चे की पहचान बलोचक निवासी रामदेव भगत के पुत्र संदीप कुमार (10) है. वहीं जख्मी बच्चा बलोचक के देवीलाल साह के पुत्र गौतम कुमार (11) है. इसके अलावा निक्कु कुमार (5) व सत्य कुमार (7) है, जिसका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाइक सवाल बैसाहा निवासी सन्नी कुमार भी जख्मी है. बताया जाता है कि रविवार शाम बालोचक चौक के पास सभी बच्चे सड़क किनारे खड़े थे. उसी समय तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने सभी बच्चों को ठोकर मार दी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. इधर संदीप की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने एसआरपी कॉलेज स्थित एनएच 27 पर शव रख जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने दलबल के साथ पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उसके बाद एनएच पर आवागमन शुरू हुआ. थानायक्ष ने बताया कि अभी तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

