Motihari: रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 47 वीं बटालियन के जवानों के द्वारा मैत्री पुल पर शक के आधार पर चार व्यक्तियों के साथ एक नाबालिग लड़की को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त चारों व्यक्ति एक नाबालिग लड़की के साथ नेपाल से भारत के तरफ आ रहे थे. एसएसबी की मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी विकास कुमार के द्वारा हिरासत में लिए गए चारों व्यक्तियों से पुछताछ की गयी. वही प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण एवं स्वच्छ रक्सौल संस्था ने रेस्क्यू की गयी नाबालिग लड़की की काउंसलिंग की तो पता चला कि चारों व्यक्ति पटना के रहने वाले है और लड़की सीतामढ़ी की. सोशल मीडिया के माध्यम से मोहम्मद शाहिद अंसारी ने नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का वादा किया और अपने दोस्तों मोहम्मद साहिल अंसारी, गोलू अंसारी और सुभान अंसारी के साथ मिल कर लड़की को काठमांडू (नेपाल) ले जाने का प्लान बनाए और शादी करने की बात कहकर लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ नेपाल ले गए, जहां शाहिद अंसारी 8 दिनों तक अपने दोस्तों के साथ एक किराए के मकान में लड़की के साथ रुके थे. शाहिद अंसारी लड़की से शादी करने का वादा किया था, लेकिन लड़की को गुमराह करता रहा और आज भारत में जाकर शादी करने की बात कहकर अपने दूसरे दोस्तों के पास पटना ले जा रहा था. जब मानव तस्करी रोधी इकाई की टीम ने लड़की के परिजन और बेलसंड थाना, सीतामढ़ी से संपर्क किया तो पता चला कि परिजन द्वारा अपहरण के मामले में बेलसंड पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज है. मौके पर हवलहार अरविंद द्विवेदी, महिला सिपाही नीतू कुमारी, राजन कुमारी, कविता कुमारी, झिल्ली साहू, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर से आरती कुमारी, राजगुप्त, स्वच्छ रक्सौल से रणजीत सिंह, साबरा खातून सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

