Motihari: मोतिहारी. गोविन्दगंज की पूर्व विधायक मीना द्विवेदी ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेजे त्याग पत्र में बताया है कि मुझे व समर्थकाें को पार्टी की ओर से उर्जा नहीं मिल रही थी,जिससे आम जनमानस के लिए कोई काम नहीं कर पा रहे थे. मेरा परिवार समता पार्टी से ही जुड़ा हुआ था और जब पूरे बिहार में सात विधायक हुआ करते थे तब मेरे देवर देवेन्द्रनाथ दुबे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आस्था रखते हुए पार्टी में सक्रीय रहे. पूछने पर बताया कि कब तक उपेक्षित रहेंगे .किसी पार्टी में जाने की बात पर कहा कि समर्थकों से मश्विरा के बाद अगला निर्णय लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

