9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बाइक सवार दंपती से दुर्व्यवहार में थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष सहित पांच निलंबित

बाइक सवार दंपती के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होन के बाद चंपारण रेंज के डीआइजी हरकिशोर राय ने बड़ी कार्रवाई की है.

Motihari: मोतिहारी. छतौनी में रविवार की रात वाहन जांच के समय बाइक सवार दंपती के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होन के बाद चंपारण रेंज के डीआइजी हरकिशोर राय ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्हाेंने छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के साथ अपर थानाध्यक्ष, एक पीएसआई, एक महिला दारोगा व होमगार्ड जवान को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है. इससे पहले एसपी स्वर्ण प्रभात ने दारोगा अनुज कुमार को सोमवार को निलंबित किया था. डीआईजी द्वारा मंगलवार को मोतिहारी पहुंच मामले की जांच की. घटना स्थल का भी जायजा लिया, उसके बाद दोषी पाये जाने पर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष इंद्रकांत कुमार के साथ दारोगा मो आरिफ, महिला दारोगा मोहनी के साथ होमगार्ड जवान सुरेंद्र साह को निलम्बित कर दिया. बताते चले कि रविवार की रात मुफस्सिल बनकट के रहने वाले दंपती पिन्टु कुमार अपनी पत्नी अनुराधा व साली के साथ आ रहे थे. इस दौरान वाहन जांच कर रहे पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का इशारा किया. बाइक तेज रफ्तार में थी, इस लिए थोड़ी दूर जाकर रूकी. पुलिस कर्मियों ने कागजात की मांग की. कागजात दिखाने में विलम्ब होने पर पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ पिन्टू के साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि अनुराधा को जबरन खींच कर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. इसके कारण वहां भीड़ इकट्ठी हो गयी. लोगों ने पुलिस कर्मियों के व्यवहार का जमकर विरोध किया. किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से दारोगा अनुज को निलंबित किया. वहीं डीआईजी ने थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेड कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel