Motihari :मोतिहारी .नगर पुलिस ने श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला निवासी वरीय पत्रकार सुदिष्ट नारायण ठाकुर के घर हुए भीषण चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी का मोबाइल, पर्स व करीक एक लाख कैश भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों में रघुनाथपुर चमड़ा गोदाम का रहने वाला अजिम मियां के अलावा चार नाबालिग शामिल है. अजिम के पास से पत्रकार के घर से चोरी की गयी मोबाइल बरामद हुआ है. वह अपने नाम का सिम लगा मोबाइल से बातचीत करता था. पांचों बदमाशों की गिरफ्तारी से पत्रकार के घर चोरी के साथ-साथ शहर के आधा दर्जन जगहों से मोटर चोरी का भी खुलासा हुआ है. बदमाशों ने सभी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि बदमाशों ने यह भी स्वीकार किया है कि श्रीकृष्ण नगर के पत्रकार सुदिष्ट नारायण ठाकुर के घर से चोरी का सारा आभूषण रघुनाथपुर के पवन कुमार नामक किराना दुकानदार से सिर्फ 32 सौ रूपये में बेचे थे. इसके एवज में उसने 3200 रुपये दिये थे. पवन के घर छापेमारी की गयी, लेकिन वह घर से फरार था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने यह भी बताया है कि चकिया का शिवा नामक युवक ने पत्रकार के घर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी की थी. शिवा भी घर से फरार था. पूछताछ के बाद नाबालिग को रिमांड होम भेज दिया गया, जबकि चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े गये गैराज मिस्त्री अजिम मियां को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बताते चले कि सात अगस्त को पत्रकार के घर से चोरों ने नकद व आभूषण सहित लगभग नौ लाख की सम्पत्ति चोरी की थी. पत्रकार ने घटना को लेकर नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

