Motihari: चकिया. मेहसी थाना क्षेत्र के कनकट्टी बाजार में बीते छह जुलाई को हुए हत्याकांड के पांच अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.आत्मसमर्पण करने वालों में हत्याकांड के प्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद निजामुद्दीन, सलाउद्दीन मियां, मोहम्मद कबीर, मोहम्मद नासिर और शाहबाज मियां शामिल हैं. बताते चलें कि मुहर्रम के दिन हुए इस हत्याकांड में कोठिया हरिराम निवासी रामेश्वर राय के छब्बीस वर्षीय पुत्र अजय राय की मौके पर ही मौत हो गई थी.जबकि नवलकिशोर राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर मेहसी थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित बारह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस घटना में शामिल शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

