Motihari: मोतिहारी. विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव खर्च के अनुश्रवण के क्रम में बुधवार को प्रथम लेखा मिलान किया गया. दो केन्द्रों समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन के सभागार व चकिया एसडीएम कार्यालय में प्रत्याशियों के खर्च की गयी राशि की जांच की गयी और लेखा मिलान हुआ. राधाकृष्णन भवन में छह व चकिया एसडीएम कार्यालय में तीन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का लेखा मिलान किया गया.व्यय प्रेक्षकों व संबंधित सहायक प्रेक्षकों की मौजूदगी में सभी गतिविधियों को अंजाम दिया गया. नोडल पदाधिकारी सह राज्य कर संयुक्त आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि अधिकांश अभ्यर्थियों के लेखा पंजी सही पाया गया. यह सुनिश्चित किया गया कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन बना रहे. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में कुछ अभ्यर्थियों या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति लेखा जांच के दौरान अपूर्ण रही. ऐसे सभी अभ्यर्थियों को नोटिस दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

