Motihari : कल्याणपुर. प्रखंड के बखरी पंचायत के गोविंदापुर गांव में बुधवार को 11:30 बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर नष्ट हो गए. इस घटना में हरिशंकर महतो, लखिन्द्र महतो व नन्दकिशोर महतो का कपड़ा,अनाज, पलंग, बर्तन,गहना व नगद 20 हजार रुपये सहित लगभग एक लाख की संपत्ति जल का राख हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है. अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद ने बताया कि कर्मचारी द्वारा जांच कर सरकार के द्वारा दिए गए राशि का मुहैया कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

