Motihari:अरेराज. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गया है. प्रशासन बूथ निरीक्षण से लेकर बीएलओ के साथ बैठक कर तैयारी में जुट गया है. एसडीओ अरुण कुमार द्वारा गोबिंदगंज विधानसभा के पहाड़पुर व अरेराज प्रखंड के बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक किया गया. मतदाता सूची कार्य मे लापरवाही को लेकर दो दर्जन बीएलओ के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया. एसडीओ ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिया कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले बीएलओ पर सीधे एफआईआर किया जाएगा. मतदाता एप्प पर कार्य मे कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा. वहीं सभी बीएलओ 90 वर्ष से अधिक उम्र वाले निर्वाचकों का जीवित तथा मतदाता सूची में दर्ज उम्र का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. नियमित रूप से प्रतिदिन बीएलओ एप्प के चेक लिस्ट में प्राप्त हो रहे प्रपत्रों का सत्यापन ससमय करे. विधान सभा के लिंगानुपात से कम लिंगानुपात वाले बूथ के बीएलओ को विधान सभा के लिंगानुपात 940 के अनुपात में करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए.सभी बीएलओ को 20, 20 की संख्या में पुनः प्रशिक्षित करने के लिए रोस्टर तैयार करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया गया . बैठक में अनुपस्थित बीएलओ व संतोष जनक जवाब नहीं देने वाले 28 बीएलओ से स्पष्टीकरण करने का निर्देश अरेराज व पहाड़पुर बीडीओ को दिया गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है