Motihari: तुरकौलिया. निमुइया गांव के उमाशंकर साह की पत्नी चंदा देवी की गोली मार हत्या मामले में एफआइआर दर्ज हुआ है. मृतका के पुत्र प्रिंस कुमार के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. बताया है कि वह अपने एक दोस्त के साथ जन्माष्टमी का मेला देखकर करीब 2 बजे घर आया देखा कि उसकी मां गेट के भीतर बरामदे में गिरी पड़ी है. वह बगल के खिड़की से ईंट हटाकर घर में प्रवेश किया. मां को बेहोशी की हालत में देखकर वह मेन गेट का चाभी लेने गया. मेन गेट पर ताला लगा हुआ था. ताला खोलकर मां को हिलाने डुलाने लगा देखा कि उसकी मां खून से लथपथ है. शरीर मे कोई हलचल नही थी. शरीर ठंडा पड़ गया था. वही उसे एक गोली का खोखा दिखा. तब उसको समझ मे आया कि उसकी मां को गोली मारकर हत्या की गई है. वह जोर जोर से चिल्लाने लगा. शोर सुनकर आसपास के लोग आए. वहीं उसने यह भी बताया कि घटना की सूचना 112 को देने के बाद करीब एक घंटे बाद आई थी. मालूम हो कि महिला घर मे अकेली सोई थी. प्रिंस मेला देखने गया था. जबकि उसके पिता दुकान पर सोए थे. इसीबीच देर रात में महिला को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

