Motihari : अरेराज.चुनाव कार्य में ड्यूटी से अनुपस्थित 17 पदाधिकारियों पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरुण कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है .चुनाव कार्य मे ड्यूटी लगने के बाद भी चुनाव के दिन 17 पोलिंग ऑफिसर अनुपस्थित पाए गए. 14 गोविंदगंज निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के निर्देश पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आदित्य दीक्षित द्वारा एफ आई आर कराया गया .गोबिंदगंज निर्वाची पदाधिकारी के बड़ी करवाई से लापरवाही व अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों में हड़कंप मच गया है.गोविंदगंज निर्वाची पदाधिकारी सह अरेराज एसडीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर ट्रेनिंग भी दिया गया था. मतदान के दिन बिना सूचना के 17 पोलिंग ऑफिसर एक व दो अनुपस्थित पाए गए .अनुपस्थित पाए गए मतदान कर्मियों पर बीडीओ अरेराज को एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया गया. अनुपस्थित पोलिंग अफसर रंजू कुमारी, मो. सलाउद्दीन,सरोज कुमार,उमेश प्रशाद सिंह,नंदलाल प्रसाद, विजय कुमार चौधरी, निरंजन कुमार निराला, अमित कुमार,करन राम,प्रियंका कुमारी, शर्मिला कुमारी, कृष्णा राय यादव, वंदना कुमारी, इंद्रेश कुमार राय, उमेश कुमार, प्रवीण कुमार पांडेय,कुमारी शिला देवी पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

